बसेड़ी (धौलपुर).बुधवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बसेड़ी का दौरा कर समीक्षा की. एसपी ने 26 अप्रैल को सलेमपुर की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरा दी. एसपी की कार्रवाई देख कलेक्टर ने घटना पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही मानते हुए दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की.
वहीं पर्यवेक्षण में लापरवाही मानते हुए बसेड़ी तहसीलदार को हटाने के आदेश जारी कर दिए. पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने पुलिस अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए सीआई बनी सिंह को शिकायतन लाइन हाजिर करते हुए एएसआई गोपाल सिंह, कांस्टेबल विक्रम सिंह और हेमराज को प्रशासन को सूचना नहीं देने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से लापरवाही बरते जाने पर निलंबित किया गया. वहीं सीओ सीताराम बैरवा को कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है. इसी प्रकार जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नही निभाने और कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करने पर बसेड़ी तहसीलदार अमित शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी किए गए. वहीं गिरदावर विनोद पुरी, पटवारी विजेंद्र सिंह, कोर ग्रुप कमेटी सदस्य ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार, पीओ रविंद्र सिंह, व्याख्याता लाखन सिंह और सुभाष सिंह परमार को निलंबित किया गया है.