धौलपुर. जिले की बाल कल्याण समिति ने चाइल्ड लाइन एवं श्रम विभाग को साथ लेकर सैपऊ कस्बे में करीब दो दर्जन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. बाल कल्याण समिति द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से दुकानदार एवं कारोबारियों में हड़कंप मच गया. कस्बे के कुछ दुकानदार एवं प्रतिष्ठान संचालक दुकानों को बंद कर भाग गए. बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर समिति ने नियमानुसार कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बच्चों को मुक्त कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी ने बताया कि चाइल्डलाइन एवं श्रम विभाग को शिकायत मिल रही थी कि कस्बे में परचून विक्रेता, फास्ट फूड संचालक, हार्डवेयर के दुकानदार एवं मैकेनिक की दुकानों पर बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है. शिकायत का चाइल्ड लाइन एवं श्रम विभाग ने भौतिक सत्यापन कराया. चाइल्ड लाइन एवं श्रम विभाग की टीम करीब एक हफ्ते से कस्बे में रैकी कर बाल श्रमिकों को चिन्हित कर रही थी. बुधवार को कस्बे के मुख्य बाजार में बाल कल्याण समिति ने चाइल्डलाइन, श्रम विभाग एवं पुलिस के सहयोग से कस्बे की दुकानों पर काम कर रहे करीब दो दर्जन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है.