धौलपुर.जिला मुख्यालय स्थित सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के रूप में एडवोकेट रवि पचौरी ने पदभार ग्रहण कर लिया. उसके अलावा समिति के अन्य सदस्यों को भी बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने पदभार ग्रहण कराकर जिम्मेदारी सौंपी.
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एडवोकेट रवि पचौरी ने कहा, कि नए पद का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया जायेगा. समिति के सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर बच्चों के सर्वोत्तम हित में काम किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया, कि बाल अधिकारों की रक्षा करने के लिए समिति प्रतिबद्ध रहेगी. कारखानों, फैक्ट्रियों, बड़े शो रूम संचालकों पर काम कर रहे बालकों को मुक्त कराने की समिति की पहली प्राथमिकता रहेगी.