धौलपुर. सैपऊ थाना इलाके के बसई नवाब मार्ग पर एक गाड़ी ने सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में बालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं गाड़ी को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना इलाके के बसई नवाब मार्ग पर रजोरा कला गांव निवासी 10 साल के बालक करण पुत्र बंटू बघेल सड़क किनारे खेल रहा था. इसी दौरान बसई नवाब की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही दूध से भरी हुई मैक्स गाड़ी ने बालक को टक्कर मार दी. टक्कर में बालक की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. दुर्घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया.