बसेड़ी (धौलपुर). क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन 6 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तालाब से बालक के शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने बालक के शव को कब्जा में लेकर सरमथुरा अस्पताल में चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
एसडीएम मनीष कुमार जाटव ने बताया कि शुक्रवार को विरजा के हीरामन तालाब में एसडीआरएफ की धौलपुर और भरतपुर की टीमों ने 6 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 10 बर्षीय बालक धर्मेन्द्र के शव को बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि धौलपुर, भरतपुर की एसडीआरएफ की टीमों ने स्थानीय गोताखोरों के साथ 25 घंटे मशक्कत कर तालाब से बालक को तलाश कर शव को बाहर निकालने में सफलता हासिल की है. एसडीएम ने गांवों में इतने बड़े तालाब होने के बाबजूद सांकेतिक बोर्ड नहीं लगा होने पर नाराजगी जताई और सरपंच को पाबंद करते हुए सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए.