राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

25 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तालाब से बालक का शव बरामद - धौलपुर विरजा तालाब

धौलपुर के बसेड़ी में विरजा के तालाब में 25 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एसडीआरएफ की टीम ने 10 बर्षीय बालक के शव को तालाब से बरामद किया है. पुलिस ने बालक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

बसेड़ी में तालाब से बालक का शव बरामद, Child body recovered from pond in Baseri
बसेड़ी में तालाब से बालक का शव बरामद

By

Published : Feb 26, 2021, 7:51 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन 6 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तालाब से बालक के शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने बालक के शव को कब्जा में लेकर सरमथुरा अस्पताल में चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

एसडीएम मनीष कुमार जाटव ने बताया कि शुक्रवार को विरजा के हीरामन तालाब में एसडीआरएफ की धौलपुर और भरतपुर की टीमों ने 6 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 10 बर्षीय बालक धर्मेन्द्र के शव को बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि धौलपुर, भरतपुर की एसडीआरएफ की टीमों ने स्थानीय गोताखोरों के साथ 25 घंटे मशक्कत कर तालाब से बालक को तलाश कर शव को बाहर निकालने में सफलता हासिल की है. एसडीएम ने गांवों में इतने बड़े तालाब होने के बाबजूद सांकेतिक बोर्ड नहीं लगा होने पर नाराजगी जताई और सरपंच को पाबंद करते हुए सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए.

पढ़ें-बारां दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय, कहा- पश्चिम बंगाल में भाजपा बनाएगी सरकार

गौरतलब है कि सरमथुरा उपखंड की बिरजा गांव के हीरामन बाबा तालाब में गुरुवार को धर्मेंद्र पुत्र बिजेंद्र गुर्जर उम्र 10 वर्ष अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए गया था. बालक के साथ दो बच्चे थे. भैंस तालाब में पानी पीने के लिए चली गई. कुछ देर बाद भैंस पानी में से नहीं निकली तो बालक अपने कपड़े उतारकर भैसों को निकालने खुद पानी में घुस गया और गहरे पानी में चला गया. जिससे बालक पानी में डूब गया. बालक के साथी दोनो बच्चों ने धर्मेंद्र के घर जाकर धर्मेंद्र के तालाब में डूबने की सूचना दी. बालक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details