धौलपुर.सदर थाना पुलिस ने बुधवार तड़के बाल संप्रेषण गृह से भागे 4 बाल अपचारियों में से दो को गुरुवार दोपहर निरुद्ध कर लिया (Child abusers detained in Dholpur) है. सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में चंबल नदी के पास बसे गमा गांव से दोनों बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है.
दो बाल अपचारियों को निरुद्ध करने के साथ ही पुलिस ने बाकी दो बाल अपचारियों की तलाश के लिए टीम रवाना की है. सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि बुधवार तड़के बाल संप्रेषण गृह में मौजूद 4 बाल अपचारी छत पर लगे लोहे के जाल को तोड़कर भाग (Child abusers flee from Juvenile home) निकले. मामले में बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया था. मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस ने तड़के ही मौका मुआयना कर फरार बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी.