राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर बाल संप्रेषण गृह से भागे 4 में से 2 बाल अपचारी डिटेन, 2 की तलाश जारी - Child abusers detained

बुधवार तड़के बाल संप्रेषण गृह से भागे 4 बाल अपचारियों में से 2 को पुलिस ने निरुद्ध कर लिया (Child abusers detained in Dholpur) है. अन्य दो बाल अपचारियों को निरुद्ध करने के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है. पुलिस के अनुसार, चारों बाल अपचारी संप्रेषण गृह की छत पर लगे लोहे के जाल को तोड़कर भाग गए थे.

Child abusers flee from Juvenile home, 4 out of 2 detained
धौलपुर बाल संप्रेषण गृह से भागे 4 में से 2 बाल अपचारी डिटेन, 2 की तलाश जारी

By

Published : Jul 14, 2022, 7:03 PM IST

धौलपुर.सदर थाना पुलिस ने बुधवार तड़के बाल संप्रेषण गृह से भागे 4 बाल अपचारियों में से दो को गुरुवार दोपहर निरुद्ध कर लिया (Child abusers detained in Dholpur) है. सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में चंबल नदी के पास बसे गमा गांव से दोनों बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है.

दो बाल अपचारियों को निरुद्ध करने के साथ ही पुलिस ने बाकी दो बाल अपचारियों की तलाश के लिए टीम रवाना की है. सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि बुधवार तड़के बाल संप्रेषण गृह में मौजूद 4 बाल अपचारी छत पर लगे लोहे के जाल को तोड़कर भाग (Child abusers flee from Juvenile home) निकले. मामले में बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया था. मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस ने तड़के ही मौका मुआयना कर फरार बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें:हनुमानगढ़ बाल सुधार गृह से 6 बाल अपचारी फरार

उन्होंने बताया कि थाने से दो टीमों का गठन कर अलग-अलग जगह पर रवाना किया गया. जहां से थाना प्रभारी के साथ पचगांव चौकी प्रभारी विष्णु कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की दो बाल अपचारी भागने के बाद चंबल किनारे स्थित गमा गांव में छुपे हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को दोनों बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी के फरार दो बाल अपचारियों की तलाश के लिए टीमें अलग-अलग दिशा में भेजी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details