धौलपुर.नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को चंबल सफारी की विधिवत शुरुआत की गई. इस दौरान सफारी के सफल संचालन के लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और नगर परिषद सभापति कमल कंषाना ने चम्बल मैय्या की पूजा-अर्चना की.
चंबल सफारी का हुआ शुभारम्भ इस दौरान कलेक्टर जायसवाल ने कहा कि धौलपुर चम्बल सफारी का आनंद ही कुछ अलग है. पर्यटक स्थलों में चम्बल सफारी सबसे अलग पहचान रखती है. उन्होंने कहा कि सभापति की ओर से वर्तमान में धौलपुर में विकास के जितने भी कार्य किए जा रहे है, वे सराहनीय हैं. उन्होंने खुद नाव में बैठकर चम्बल की सैर करते हुए सफारी के आनंद को सभी के सामने शेयर किया.
पढ़ें- चालान नहीं काटने की एवज में मांगी 2 हजार की रिश्वत, चौकी इंचार्ज को ACB ने रंगे हाथों पकड़ा
वहीं, सभापति कमल कंषाना ने कहा कि धौलपुर जिले में पर्यटक स्थलों की भरमार है. धौलपुर का नाम पर्यटन स्थल के मानचित्र पर चम्बल सफारी के वजह से भी है. नगर परिषद की ये कोशिश है कि धौलपुर जिले को पर्यटन के मानचित्र पर हर तरह से उभारा जाए. इसी को लेकर नगर परिषद की ओर से चम्बल सफारी की शुरुआत की गई है, जो देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए तत्पर रहेगी. इस बार नगर परिषद की ओर से चंबल सफारी का संचालन बिल्कुल नए रूप में देखने को मिलेगा. सैलानियों को देशी-विदेशी परिंदों, घडियाल, मगरमच्छ, कछुआ, डॉल्फिन को पास से देखने के लिए अच्छी क्वालिटी की दूरबीन और नेचर गाइड के साथ फोटोग्राफी की सुविधा भी बोट क्लब पर पर्यटकों को मिल सकेगी. साथ ही कहा कि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाहर के सैलानी चंबल सफारी का लुत्फ लेने आते हैं. हल्की धूप में डाॅल्फिन, घड़ियाल और मगरमच्छ का दीदार उनको रोमांचित करता है.
पढ़ें- धौलपुरः गुर्जर समाज का धरना समाप्त, जिला प्रशासन ने मांगों को सरकार तक पहुंचाने का दिया आश्वासन
इस अवसर पर उपसभापति इसरार खान ने कहा कि धौलपुर में आने वाले सैलानियों के लिए चम्बल सफारी रोमांचक रहेगी. वहीं नगर परिषद आयुक्त नगेन्द्र ने कहा कि नगर परिषद और भी कुछ आगे कार्य ऐसे करेगी, जिससे सैलानी इस ओर अधिक से अधिक आकर्षित होंगे. इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच चम्बल सफारी के लिए नाव को चम्बल में उतारा गया और सभी ने नाव में बैठकर सफारी का आनंद भी लिया. इस मौके पर एसडीएम आशीष श्रीवास्तव, विशम्बर, अवधेश, निनुआ, रामबाबू, गौरव शुक्ला, प्रमोद पचौरी, पूनम बघेला, गुलनाज, शहीद, रेखा रानी, नीरज सिसोदिया, रविन्द्र, मोंटी, मुकेश जाटव सहित नप कर्मचारी और अन्य लोग मौजूद रहे.