राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में देशी-विदेशी सैलानियों के लिए चंबल सफारी शुरू...

धौलपुर में सोमवार को देशी-विदेशी सैलानियों के लिए चंबल सफारी का आगाज हुआ. इस दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने नाव में बैठकर चंबल की सैर भी की.

धौलपुर चंबल सफारी का आगाज, Dholpur Chambal Safari started
चंबल सफारी का आगाज

By

Published : Nov 9, 2020, 8:48 PM IST

धौलपुर. नगर परिषद की ओर से सोमवार को चंबल सफारी की विधिवत शुरुआत की गई. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने चंबल मैया की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच चंबल सफारी के लिए नाव को चंबल में उतारा गया. कलेक्टर ने कहा कि धौलपुर चंबल सफारी पर्यटक स्थलों में सबसे अलग पहचान रखती है. उन्होंने नाव में बैठकर चंबल की सैर भी की.

चंबल सफारी का आगाज

इस दौरान आयुक्त नगर परिषद सौरभ जिंदल ने कहा कि जिले में पर्यटक स्थलों की भरमार है. धौलपुर का नाम पर्यटन स्थल के मानचित्रा पर चंबल सफारी से है. परिषद की ये कोशिश है कि जिले को पर्यटन के मानचित्रा पर हर तरह से उभारा जाए. इसको लेकर परिषद की ओर से चंबल सफारी की शुरुआत की गई है, जो देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेगी. इस बार नगरपरिषद की ओर से चंबल सफारी का संचालन नए रूप में दिखेगा.

पढे़ंःSpecial : किस्मत का ये कैसा खेल ...'करंट' ने मां छीन ली और 'हालात' ने पिता

सैलानियों को देशी-विदेशी परिंदों, घड़ियाल, मगरमच्छ, कछुआ, डॉल्फिन को पास से देखने के लिए दूरबीन के साथ नेचर गाइड की सुविधा वोट क्लब पर पर्यटकों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि धौलपुर में आने वाले सैलानियों के लिए चंबल सफारी रोमांचक रहेगी. नगर परिषद आयुक्त ने कहा कि नगर परिषद और भी कुछ आगे कार्य ऐसे करेगी जिससे सैलानी अधिक से अधिक आकर्षित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details