धौलपुर.जिले से होकर गुजरने वाली चंबल नदी दो माह में चौथी बार उफान पर है. बीते 3 दिनों में कोटा बैराज से करीब 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है जो धौलपुर पहुंचना शुरू हो चुका है. जिसके बाद शनिवार शाम को चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 8.21 मीटर ऊपर पहुंच गया जो वर्तमान में 138 .20 मीटर है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में हुई जोरदार बारिश के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े बांध गांधी सागर के गेट खोले गए हैं. जो 18 अगस्त 2006 को खोले गए थे. गांधी सागर से निकाला गया पानी कोटा बैराज के जरिए चंबल नदी में निकाला जा रहा है. जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया हुआ है. वर्ष 1996 में कोटा से छोड़ा गया पानी धौलपुर में पुराने चंबल पुल से ऊपर होकर निकल गया था.