राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चंबल नदी खतरे के निशान से 4.50 मीटर ऊपर...जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - चंबल नदी में उफान

धौलपुर जिले से गुजर रही चम्बल नदी खतरे के निशान 129.79 से करीब 4 मीटर से अधिक ऊपर बह रही है. चंबल नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. चम्बल नदी का जल स्तर मौजूदा समय में 133.50 मीटर पर चल रहा है.

चंबल नदी, चंबल नदी में उफान, Boom in Chambal River

By

Published : Aug 16, 2019, 4:34 PM IST

धौलपुर. जिले से गुजर रही चम्बल नदी खतरे के निशान 129.79 से करीब 4 मीटर से अधिक ऊपर बह रही है. चंबल नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. चम्बल नदी का जल स्तर मौजूदा समय में 133.50 मीटर पर चल रहा है.चम्बल के बढ़ते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन सहित सिंचाई विभाग का स्टाफ निगरानी बनाये हुए हैं.जो हर घंटे बाद चम्बल के गेज को नाप रहे हैं. जिला प्रशासन ने चंबल नदी के तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया है. सरमथुरा उपखण्ड की ग्राम पंचायत झिरी के गांव संकर पुर में पानी पहुंचने लगा है.

खतरे के निशान से ऊपर बह रही चंबल नदी

प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर नदी के पास के रिहाइशी इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया है। साथ ही जिले में चंबल नदी जहाँ जहाँ से गुजर रही है. जिला प्रशासन ने पटवारियों, ग्रामसेवकों, सरपंच, वार्ड पंच और गिरदवारो को निगरानी रखने के दिखा निर्देश दिए है।जिला कलक्टर नेहा गिरी ने कहा कि हाड़ोती क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश का असर धौलपुर जिले में भी देखा जा रहा है। जिले के बांधों और चंबल नदी के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

वही कलक्टर ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि युवा बच्चे और बुजुर्ग पानी के बाहव से दूर रहे. एनीकट नदी की रपट पर पानी का बहाव होने पर रास्ता पार नहीं करे. जिससे अप्रिय घटना से बचा जा सके। कलक्टर ने कहा कि चंबल नदी से लगे हुए गावों पर लगातर निगरानी रखकर हालतों का जायजा लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details