धौलपुर. जिला समेत हाड़ौती क्षेत्र में हो रही बारिश और कोटा बैराज से छोड़े गए एक लाख क्यूसेक पानी से दोपहर तक चंबल नदी का जलस्तर भारी तादात में बढ़ेगा. बीती रात पानी की आवक चंबल में मामूली कम होने पर महज 10 सेंटीमीटर गेज कम हुआ है. लेकिन कोटा बैराज से छोड़े गए पानी से चंबल नदी और अधिक रौद्र रूप धारण कर सकती है.
पढ़ें- Weather Update : राजस्थान के 5 जिलों में भारी से अति बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी
अभी चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर से बढ़कर 144.60 मीटर पर है. चंबल नदी करीब 14 मीटर ऊपर उफान पर चल रही है. चंबल में आई बाढ़ से 50 से अधिक गांव चपेट में आ चुके हैं. बाढ़ आपदा में घिरे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की ओर से लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है.
बता दें, बीती रात चंबल नदी का जलस्तर 144.70 मीटर था. गुरुवार सुबह तक जलस्तर मामूली घटकर 144.60 मीटर रह गया. महज 10 सेंटीमीटर पानी में गिरावट देखी गई. जल संसाधन विभाग के एक्सईएन होती लाल मीणा ने बताया कि कोटा बैराज से करीब एक लाख क्यूसेक पानी चंबल में रिलीज किया है. चंबल में छोड़ा गया पानी दोपहर तक धौलपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर जाएगा, जिससे चंबल के जलस्तर में भारी इजाफा देखा जाएगा.