धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित चंबल बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Action On Gravel Mafia In Dholpur) को अंजाम दिया है. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना इलाके की ईदगाह कॉलोनी स्थित प्रेम नगर में बजरी के भंडारण को जब्त (Dholpur Police Action on Gravel Mafia) किया गया है. पुलिस की कार्रवाई को देख बजरी माफिया फरार होने में कामयाब रहे. हालांकि पुलिस ने उन्हे चिन्हित कर लिया है.
बजरी माफिया मौके से फरार
कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि एसपी शिवराज मीणा के निर्देश पर बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके की ईदगाह कॉलोनी के पास प्रेम नगर में बजरी माफिया सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी का अनाधिकृत तरीके से भंडारण (Chambal Gravel Illegal Storage In Dholpur) कर रहे हैं. सूचना पर थाना हाजा से टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया. वहीं पुलिस की टीम को आता देख बजरी माफिया मौके से फरार हो गए.