राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने पर प्रशासन सख्त, काटे चालान

प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद लोग जन अनुशासन के तहत जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने और सख्ती दिखाते हुए बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटना शुरू कर दिया है.

Dholpur latest hindi news,  jan anushasan pakhwara
प्रशासन ने काटे चालान

By

Published : Apr 22, 2021, 8:16 AM IST

धौलपुर: शहर में जन अनुशासन पखवाड़ा गाइडलाइन की पालना कराने के लिए एसडीएम भारती भारद्वाज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा प्रशासनिक कर्मचारी एवं पुलिस बल के साथ शहर के बाजारों में पहुंचे. बाजारों में परचून किराना स्टोर एवं फल सब्जी विक्रेताओं की दुकान पर सोशल डिस्टेंस की अवहेलना के साथ मुंह पर मास्क नहीं होने पर चालान काटे हैं. प्रशासन ने करीब एक दर्जन दुकानों को सीज कर जुर्माना भी वसूल किया है.

राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाड़ा 3 मई 2021 तक घोषित किया है. राज्य सरकार ने खाद्य सामग्री के साथ आपातकालीन सेवाओं को नई गाइडलाइन में छूट दी गई है. संक्रमण का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना मार्केट और बाजारों में जमकर की जा रही है. लापरवाह और गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन का रुख कड़ा हो गया है.

पढ़ें-नोखा की घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में, जिला कारागार में चला सर्च अभियान...नहीं मिली कोई आपत्तिजनक वस्तु

एसडीएम भारती भारद्वाज ने बताया जिले में संक्रमण भयावह स्थिति में पहुंच रहा है. प्रदेश सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए प्रशासक मुस्तैदी से काम करना है. उन्होंने बताया आज शहरो के जगन चौराहा, हरदेव नगर, नगर परिषद मार्ग, दशहरा रोड, लाल बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन रोड, संतर रोड, काली माई रोड, सराय गजरा, गुलाब बाग चौराहा, वाटर वर्क चौराहा, पैलेस मार्ग, पुराना शहर आदि पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने कार्यवाही की है. उन्होंने बताया किराना स्टोर एवं परचून विक्रेताओं पर सोशल डिस्टेंस की अवहेलना की जा रही थी. करीब एक दर्जन दुकानों को सीज किया है.जिनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा.

उन्होंने बताया जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना सख्ती से कराई जाएगी. संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. लोग विशेष सावधानी बरतें, बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले, बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी निर्धारित रखें, मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें. संक्रमण की चैन को समाज के लोगों के सहयोग से ही समाप्त किया जा सकता है. कार्रवाई के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details