राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बिना मास्क के घूमने वालों के काटे चालान, पुलिस ने चलाया अभियान - covid-19 cases in dholpur

धौलपुर में मंगलवार को कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके तहत पुलिस ने गुलाब बाग चौराहा, बस स्टैंड सागर पाड़ा, जगदीश तिराहा लाल बाजार और जिरौली फाटक के पास बिना मास्क पहने घूम रहे राहगीर और दुपहिया वाहन चालकों का चालान कर जुर्माना वसूला गया.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
जिले में पुलिस ने चलाया अभियान

By

Published : Nov 24, 2020, 6:27 PM IST

धौलपुर. जिले की यातायात पुलिस ने मंगलवार को कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है. शहर के गुलाब बाग चौराहा, बस स्टैंड सागर पाड़ा, जगदीश तिराहा लाल बाजार व जिरौली फाटक के पास बिना मास्क पहने घूम रहे राहगीर व बाइक चालकों को पकड़कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है.

जिले में पुलिस ने चलाया अभियान

साथ ही पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है. साथ ही कुछ राहगीर व वाहन चालक ने पुलिस को चकमा देकर भागने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दर्जनों वाहनों को भी जप्त किया गया है. साथ ही बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों से जुर्माना भी वसूल किया गया है.

यातायात पुलिस प्रभारी यशपाल ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में राज्य सरकार व केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. मंगलवार को यातायात पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना का दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.

पढ़ें:अलवर: शादी से पहले भगवान के साथ प्रशासन को पहुंचा रहे शादी का कार्ड

इसके साथ ही शहर में लोग बिना मास्क पहने भ्रमण कर रहे हैं. ऐसे में लोगों के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे में पुलिस अभियान के साथ समाज के लोगों को भी सहयोग करना होगा. समाज के लोगों के जागरूक होने से ही कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता है. साथ ही बाहर निकलने पर लोगों को मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details