राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में अब सीसीटीवी की मदद से नजर रखी जाएगी. जिसके लिए कस्बे के 13 एंट्री प्वाइंट पर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. जिनका बुधवार को धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने थाना परिसर में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया.
कस्बे के विभिन्न 13 एंट्री प्वाइंट पर 35 कैमरे लगाए जाने का कार्य पूरा किया जा चुका है. स्थानीय नगर पालिका प्रशासन ने करीब दस लाख रुपये की कीमत से कस्बे के विभिन्न एंट्री प्वाइंट जिनमें पुलिस चौकी टाउन, रामखिलाड़ी चौराहा, पिनाहट तिराहा सहित अन्य बाईपास मार्गों के एंट्री प्वाइंटों पर करीब 35 कैमरे लगाए जाने का कार्य पूरा कर लिया है, वहीं शेष बचे 15 से 20 एंट्री पॉइंटों पर भी कैमरे लगाने का कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा.