धौलपुर. जिले की बसेड़ी थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल भी बरामद की है. बदमाश इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन इससे पूर्व ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बसेड़ी थाना प्रभारी लल्लू राम मीणा ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर जिले भर में बदमाशों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस पिछले दिनों में कई कुख्यात इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बसेड़ी थाने की पुलिस ने बाड़ी सड़क मार्ग पर नाकाबंदी कर अपराधियों को पकड़ने के लिए वाहनों की जांच कर रही थी.