धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए पशुओं की तस्करी करने जा रहे 10 वाहनों को पकड़ा है. 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 263 मवेशी मुक्त कराए (Cattle set free from smuggling in Dholpur) हैं.
कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने ग्वालियर की तरफ से आ रहे 10 वाहनों को रोका. जिनके अंदर पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. मौके से पुलिस ने 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.