राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोर्ट जा रही पत्नी को रास्ते में रोककर कहा- तलाक-तलाक-तलाक - कोर्ट जा रही महिला

धौलपुर में मुस्लिम महिला ने बाड़ी कोतवाली थाने में अपने पति पर सड़क पर गाली-गलौच करने के साथ ही तीन बार तलाक कहकर तलाक देने का मामला दर्ज कराया है. कानून बनने के बाद धौलपुर में तीन तलाक का ये पहला है.

Husband says divorce, धौलपुर में मामला दर्ज

By

Published : Oct 19, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 5:42 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).तीन तलाक को लेकर कानून बन जाने के बाद जिले में तीन तलाक का पहला मामला सामने आया है. बाड़ी कोतवाली थाने में दर्ज कराए गए मामले में पीड़िता ने पति पर सड़क पर गाली-गलौच करने के साथ ही तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर तलाक देने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे कोर्ट जाते समय रास्ते में रोका और उससे झगड़ा करने लगा. जब उसने अदालत में जाने की बात कही तो आरोपी ने मुकदमा वापस लेने के लिए कहा. इस दौरान जब पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने उसे तीन तलाक बोलते हुए कहा कि आज से वो अब उसकी पत्नी नहीं है.

पढ़ें: नवंबर में खत्म होगा जयपुर, कोटा और जोधपुर निगम बोर्ड का कार्यकाल, चुनाव तक राज्य सरकार देखेगी कामकाज

महिला के मुताबिक उसकी शादी 22 अक्टूबर 2012 को हुई थी. शादी के बाद उसके ससुरालवाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. इस दौरान उसके तीन लड़कियां भी हुई. तीन लड़कियां होने और दहेज की मांग को लेकर ससुरालवाले हैवानियत पर उतर आए और उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले महिला को घर से मारपीट कर निकाल दिया. तब से महिला अपने पीहर ही रह रही है और उसने दहेज को लेकर धौलपुर महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

धौलपुर के बाड़ी में तीन तलाक का पहला मामला दर्ज
इसी मामले को लेकर 17 अक्टूबर को महिला अपने भाई के साथ कोर्ट जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसका पति आया और उसने महिला को रोककर पहले उससे झगड़ा किया. साथ ही मुकदमा वापस लेने को कहा. जब पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने उसे तलाक-तलाक-तलाक बोलते हुए कहा कि आज से मेरी पत्नी नहीं हो. घर जाकर उक्त मामले को महिला ने अपने परिजनों को बतायाऔर पीड़िता ने परिजनों को साथ लेकर आरोपी पति के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें:अब कांस्टेबल भी बनेंगे जांच अधिकारी, पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव

वहीं, बाड़ी कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 19, 2019, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details