धौलपुर. 22 जनवरी को बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को वीडियो वायरल कर धमकी देने के मामले में जगन गुर्जर की 3 दिन (Jagan Gurjar 3 Day Remand Completed) की रिमांड पूरी हो चुकी है. 3 दिन पहले करौली में गिरफ्तार किए गए 65 हजार रुपए के इनामी जगन गुर्जर को बाड़ी विधायक के साथ एसपी को गाली देने के मामले में गिरफ्तार किया गया. एक के बाद एक दो वीडियो वायरल कर गाली देने के मामले में गिरफ्तार किए गए जगन गुर्जर को न्यायालय से 3 दिन के रिमांड पर लिया गया था.
बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए जगन गुर्जर से वीडियो वायरल (Jagan Gurjar And MLA Malinga Case) करने वाली जगह की पहचान कराई गई. मध्य प्रदेश से मौका नक्शा बनाने के बाद वीडियो वायरल करने में उपयोग में लिए गए मोबाइल को लेकर जब पूछताछ की गई तो जगन ने उसे अपने गांव डांग के भवुतीपुरा में होना बताया. थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जगन गुर्जर के घर जाकर मोबाइल को बरामद कर लिया है.