बाड़ी (धौलपुर). जिले में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के बाड़ी-बसेड़ी सड़क मार्ग पंजाबी पुरा पर स्थित टोल प्लाजा के कार्यालय से 1 लाख 53 हजार रुपयों की नकदी को अज्ञात चोरों की ओर से चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी होने पर टोल प्लाजा के मैनेजर ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना पर पहुंच घटनास्थल का मौका निरीक्षण किया और टोल प्लाजा पर कार्यरत पीड़ित मैनेजर की ओर से दी गई तहरीर रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की.
पुलिस को दी तहरीर रिपोर्ट में पीड़ित टोल प्लाजा के कार्मिक हेड इंचार्ज और अकाउंटेंट प्रांन्शु राजपूत ने बताया कि-पीड़ित वर्तमान में टोल प्लाजा बसेड़ी रोड पंजाबी पुरा पर हेड इंचार्ज और अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है. सोमवार 23 नवंबर 2020 समय करीब रात के 11 बजे से टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहा था. ऑफिस में केस रहता है जिस पर लॉक लगा रखा था. मंगलवार सुबह 6:30 बजे टोल प्लाजा पर तैनात स्टाफ के ओम शंकर ने पीड़ित को फोन कर पूछा कि वो ऑफिस के अंदर है क्या तो पीड़ित ने ओम शंकर से कहा कि वह तो टोल पर है.
ऑफिस के कमरे का ताला लगा हुआ है और चाबी उसके पास है. फिर फोन पर ओम शंकर ने पीड़ित को बताया कि ऑफिस के कमरे का गेट खुला हुआ है और ऐसा लग रहा है कि अंदर कोई सोया हुआ है. जिस पर पीड़ित ऑफिस के कमरे पर पहुंचा और देखा कि ऑफिस के कमरे की कुण्दी टूटी हुई है और कैश का बैग ऑफिस के कमरे से गायब था.