धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के थर्मल पावर प्लांट के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब 40 वर्षीय युवक जहरखुरानी का शिकार होकर अचेत अवस्था में झाड़ियों में मिला. घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को जिला अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया जहां घायल का उपचार जारी है.
जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक...तीस हजार रुपए लेकर हुए आरोपी फरार - लूट
धौलपुर जिले में थर्मल पावर प्लांट के पास एक 40 वर्षीय व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. जानकारी के अनुसार व्यक्ति के साथ जहरखुरानी कर करीब 30 हजार रुपए की लूट कर अज्ञात बदमाशों ने उसे झाड़ियों में फेंक दिया था.
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक आगरा जिले के मेहदेवा गांव निवासी 40 वर्षीय युवक भूरी सिंह पुत्र जवाहर सिंह राजस्थान के जोधपुर जिले में मजदूरी का काम करता था. युवक 30 हजार की मजदूरी को ठेकेदार से लेकर बुधवार को घर के लिए बस द्वारा रवाना हुआ था. लेकिन युवक को रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने जहरखुरानी का शिकार बना डाला.
युवक को अचेत अवस्था में झाड़ियों में फेंक दिया. सुबह युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देख लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरिक्षण कर युवक को जिला अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया है. जहां उपचार किया जा रहा है. घटना को लेकर सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.