धौलपुर.जिले के सदर थाना इलाके की रहने वाली 35 वर्षीय विवाहिता के साथ 27 फरवरी 2020 को सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी. जिसके बाद पीड़िता ने धौलपुर पुलिस के समक्ष नामजद मामला भी दर्ज कराया था. लेकिन आरोपी पुलिस से सांठगांठ कर खुले में घूम रहे हैं.
सामूहिक दुष्कर्म का मामला पीड़िता और उसके परिजनों को दबाव बनाकर राजीनामा करने की धमकियां दी जा रही हैं. पीड़िता ने पति को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत पत्र पेश किया है. शिकायत के माध्यम से महिला पुलिस थाने पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ेंःजयपुर : 10 स्टेशनों पर लगे हाई डेफिनेशन CCTV, सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत
एसपी को दिए गए शिकायत पत्र के माध्यम से दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि वह 27 फरवरी 2020 को कस्बे में निजी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस पर बैठी हुई थी. इसी दौरान पीड़िता के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया था. जिसमें पीड़िता से महिला समूह को लोन दिलाने की बात कही गई थी. पीड़िता ने बताया आरोपियों ने मोबाइल द्वारा उसको धौलपुर के एक मंदिर के पास बुला लिया. जहां से आरोपी बाइक पर बैठाकर सदर थाना क्षेत्र में ले गए. वहीं सुनसान रास्ते पर ले जाकर बाइक को रोक दिया.
पीड़िता ने बताया आरोपी उसके मुंह को बंद कर सरसों के खेत में ले गए. जहां उसके साथ दो बार सामूहिक बलात्कार किया गया. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर आरोपी पीड़िता को सरसों के खेत में पड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. पीड़िता राहगीरों से मदद लेकर अपने घर पहुंच गई. जहां परिजनों से घटना को अवगत कराया. परिजनों ने पीड़िता को साथ लेकर महिला पुलिस थाने के समक्ष नामजद दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
पढ़ेंःकांग्रेस विधायक भरत सिंह ने उठाए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल, कहा- जिसे माफ करती है, वो ही
पीड़िता ने बताया पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों ने पुलिस से सांठगांठ कर ली है. आरोपियों द्वारा पीड़िता को राजीनामा करने का दबाव बनाकर लगातार धमकियां दी जा रही है. पीड़िता और उसके पति ने शुक्रवार को धौलपुर एसपी को शिकायत पत्र पेश किया है. जिसमें पीड़िता ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
प्रकरण में महिला थाना प्रभारी यशपाल ने बताया कि 27 तारीख को पीड़िता ने दुष्कर्म का मामला पंजीकृत कराया था. मामले की जांच सिटी सीओ देवी सहाय मीणा द्वारा की जा रही है. वहीं आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.