राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः विवाहिता के साथ अपहरण कर दुष्कर्म का मामला, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

धौलपुर के सैपऊ थाना इलाके में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने धौलपुर न्यायलय में 6 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का अभियोग दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर न्यूज, Dholpur Police News
विवाहिता के साथ अपहरण कर दुष्कर्म का मामला

By

Published : Mar 20, 2020, 7:28 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके में एक विवाहिता के साथ अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के मार्फत 7 मार्च 2020 को मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विवाहिता के साथ अपहरण कर दुष्कर्म का मामला

पीड़िता ने बताया कि 13 फरवरी 2020 को वह कपड़े खरीदने आ रही थी. इसी दौरान रजौरा पीड़िता को एक परिचित मिला, उसने महिला को गाड़ी में बिठा लिया. उन्होंने बताया कि उसके बाद एक जगह आरोपी ने 5 लोगों को गाड़ी में साथ बिठा लिया. वहां से आरोपी पीड़िता को उत्तर प्रदेश ले गया और बंधक बनाकर साथ में रखा. साथ ही पीड़िता के साथ 5 दिनों तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों के चंगुल से 17 दिनों बाद भागकर पीड़िता अपने एक परिचित के यहां गई.

पढ़ें-उदयपुर: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने 8 माह बाद दिया बच्चे को जन्म, आरोपी निरुद्ध

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना से अवगत कराया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई किए बिना वापस लौटा दिया. ऐसे में पीड़िता के पिता ने धौलपुर न्यायलय पहुंचकर मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का अभियोग दर्ज कराया था.

प्रकरण की जांच कर रहे सीओ विजय कुमार ने बताया, कि पीड़िता ने कोर्ट के माध्यम से सामूहिक दुष्कर्म का अभियोग पंजीकृत कराया है. मामले में पीड़िता का मेडिकल कराया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 में कलमबंद बयान दर्ज कराए जाएंगे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details