धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके में एक विवाहिता के साथ अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के मार्फत 7 मार्च 2020 को मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने बताया कि 13 फरवरी 2020 को वह कपड़े खरीदने आ रही थी. इसी दौरान रजौरा पीड़िता को एक परिचित मिला, उसने महिला को गाड़ी में बिठा लिया. उन्होंने बताया कि उसके बाद एक जगह आरोपी ने 5 लोगों को गाड़ी में साथ बिठा लिया. वहां से आरोपी पीड़िता को उत्तर प्रदेश ले गया और बंधक बनाकर साथ में रखा. साथ ही पीड़िता के साथ 5 दिनों तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों के चंगुल से 17 दिनों बाद भागकर पीड़िता अपने एक परिचित के यहां गई.