धौलपुर. बाड़ी उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में 28 मार्च को 2 कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट (Electricity department employees assaulted Case) के मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कांग्रेसियों में आक्रोश है. शनिवार को बसेड़ी कस्बे के स्थानीय लोग एवं पंचायत समिति के सदस्यों ने लामबंद होकर घटना का विरोध (Basedi Panchayat Samiti Members Protest) कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन (submitted a memorandum to the SDM) दिया है. ज्ञापन में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को घटना में झूठा फंसाने की बात कही.
एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे पंचायत समिति प्रधान एवं सदस्यों ने बताया कि बाड़ी उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में 28 को एईएन हर्षादिपति एवं जेईएन नितिन गुलाटी के साथ मारपीट हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत निगम कार्यालय में तैनात एईएन हर्षादीपति उपभोक्ताओं के साथ ज्यादती कर रहा था. उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही थी. आरोप लगाया है कि उपभोक्ताओं की उल्टी-सीधी बीसीआर भर कर वसूली करता था. जिससे इलाके के लोगों में भारी आक्रोश था.