बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित अजीतपुरा गुमट में जमीन के लेनदेन को लेकर बुधवार को दो पक्षों में कहासुनी हो गई. यह कहासुनी कुछ ही समय में लाठी भाटा जंग में तब्दील हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए. वहीं, जब दोनों पक्षों के घायल शहर के सामान्य चिकित्सालय पहुंचे तो वहां भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.
चिकित्सालय में झगड़े को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना ड्यूटी चिकित्सकों ने बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मय जाब्ता सामान्य चिकित्सालय पहुंची और वहां मौजूद भीड़ को तितर-बितर किया.
पढ़ें-दौसा : राशन डीलर और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट मामले में न्यायिक जांच की मांग, दी ये चेतावनी
मामले को लेकर घायल युवक आरिफ अली खां पुत्र हामिद अली खां ने बताया कि उसके बड़े भाई आसिफ अली खां और नजाउलहक उर्फ आरिफ की ओर से कुछ समय पूर्व एक प्लॉट का सौदा कर एक लाख रुपए एडवांस के रूप में नगद दिए थे. उन्होंने बताया कि जब उसके भाई ने प्लॉट नाम करने के लिए कहा तो उन्होंने प्लॉट नाम करने से मना कर दिया. इसी बात पर सुभान पुत्र हन्नान खां ने उसके भाई को पंचायत जोड़कर बात करने के लिए बुलाया.
घायल युवक ने बताया कि जब पंचायत में किसी बात पर दोनों में रजामंदी नहीं हुई तो उसके भाई ने उनसे एडवांस दी गई एक लाख रुपए की रकम को वापस मांगा तो इसी बात पर वह नाराज हो गए. इस दौरान वह वहां से अपने भाई के साथ लौट रहा था तो पीछे से उनके ऊपर उन्होंने हमला कर दिया, जिसमें वह अपने भाई के साथ घायल हो गया.
वहीं, घटना को लेकर पुलिस जानकारी जुटा रही है. फिलहाल, दोनों पक्षों में घायल हुए चारों घायलों का उपचार बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में चल रहा है. अबतक किसी भी पक्ष ने झगड़े की घटना को लेकर पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है.