बाड़ी (धौलपुर). राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव परिणाम आने के बाद 28 अगस्त 2019 को एनएसयूआई के छात्रों ने छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर खड़े हुए प्रत्याशी लवकुश मीणा के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11 बी को जाम कर दिया था. प्रकरण में सदर थाना पुलिस ने एक दर्जन से अधिक छात्रों के खिलाफ हाईवे जाम का मामला विभिन्न धाराओं में दर्ज किया है. पुलिस ने छात्रों की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं.
पढ़ें: सवाई माधोपुर में कलेक्टर PA की अवैध वसूली का ऑडियो वायरल...पटवारी से फोन पर मांग रहा रुपए
बाड़ी सदर थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि 28 अगस्त को शाम करीब 5 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी कि धौलपुर-करौली हाईवे पर खानपुर मीणा गांव के पास छात्रों ने जाम लगा दिया है. जिससे दोनों तरफ से आवागमन बंद बना हुआ है.पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो जाम लगा हुआ था.सड़क पर टायर जलाकर और पत्थर एवं कटीली झाड़ियां लगाकर दोनों साईडों को जाम कर रखा था. जिससे रोड पर आने जाने वाले वाहनों की काफी दूर तक लाइन लगी हुई थी. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस ने आरोपियों से समझाइश कर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया था.