बसेडी (धौलपुर). मंगलवार सुबह बसेडी विधानसभा अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 11 बी पर खरेर नदी के पास अर्टिगा कार पिछला टायर फटने के कारण पलट गई. हादसे में कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो (6 injured due to car overturned in Dholpur) गए. घटना की जानकारी मिलते ही सरमथुरा पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया.
Road Accident: हाइवे पर टायर फटने से कार पलटी, 6 घायल
धौलपुर के सरमथुरा के समीप हाइवे पर टायर फटने से एक कार पलट (Car overturned due to tyre bursting in Dholpur) गई. इसके चलते कार में सवार 6 लोग घायल हो गए. कार सवार परिवार ग्वालियर से कैलादेवी दर्शन करने जा रहे थे. सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.
थानाप्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह अर्टिगा कार में ग्वालियर से 5 यात्री कैला देवी जा रहे थे. हाइवे पर अर्टिगा कार का पिछला टायर फट गया और इसके चलते कार असंतुलित होकर पलट गई. इससे इसमें सवार रुपेश गोयल पुत्र महेश चंद गोयल, उषा देवी, रेखा गोयल, सोनिया गोयल, ऋषि गोयल, सजल गोयल घायल हो गए. सभी 6 घायलों को सीएससी सरमथुरा में भर्ती कराया गया. सभी घायलों की हालत स्थिर है. ज्यादा चोट ना होने के कारण सभी सकुशल हैं. अन्य परिजन एवं रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे हैं.
पढ़ें:जयपुर में तेज रफ्तार कार पलट कर पोल से टकराई, युवती की मौत, 2 घायल