धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के एनएच 11b पर सोमवार दोपहर को कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की मदद से करौली सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक का शव सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ें- सड़क हादसा: जयपुर के चौमू में 2 ट्रेलर और एक कार की भिड़ंत, 4 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक आगरा शहर निवासी पांच श्रद्धालु कार में सवार होकर कैला देवी दर्शन करने जा रहे थे. एनएच 11b पर चांदपुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने चारों घायलों को करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर सरमथुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को अवगत करा दिया है. ट्रैक्टर और कार को जब्त कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.