राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को तेज रफ्तार कैंटरा गाड़ी ने मारी टक्कर, एक की हुई मौत - कैंटरा गाड़ी ने दो व्यक्तियों को मारी टक्कर

धौलपुर के राजाखेड़ा में सोमवार को एक कैंटरा गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं, दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिाय और जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Cantara vehicle hit two people
कैंटरा गाड़ी ने दो व्यक्तियों को मारी टक्कर, 1 की मौत

By

Published : Feb 22, 2021, 5:25 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा कस्बे के पिनाहट तिराहे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटरा गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. टक्कर के बाद कैंटरा गाड़ी एक पेड़ से जाकर टकरा गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने कैंटरा चालक को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय शहीद राघवेन्द्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया लेकिन एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया, जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

वहीं घटना को लेकर मृतक के भाई भंवर सिंह पुत्र सोलू राम निवासी सारंगपुर फतेहाबाद उत्तर प्रदेश ने बताया कि दिनांक 21 फरवरी 2021 को उसका भाई बुद्ध सिंह पुत्र सोलू राम निवासी सारंगपुर अपने निजी काम से राजाखेड़ा गया था उसके भाई के साथ रंजीत पुत्र मिट्ठन लाल निवासी भीकन पुर थाना फतेहाबाद भी साथ में गया हुआ था जहां वह कस्बे के पिनाहट तिराहे के पास दोनों खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे तभी एक तेज रफ़्तार और अनियंत्रित कैंटरा गाड़ी ने दोनों में टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद कैंटरा गाड़ी आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गई इस हादसे में उसका भाई बुद्ध सिंह और रंजीत बुरी तरह से घायल हो गए.

पढ़ें-धौलपुर में दलित महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए राजाखेड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर बुद्ध सिंह की हालत नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय बुद्ध सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने कैंटरा गाड़ी को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में लेकर मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details