राजस्थान

rajasthan

धौलपुर : बाड़ी नगर पालिका चुनाव में जीते प्रत्याशियों को मतगणना स्थल पर दिलाई गई शपथ

By

Published : Dec 13, 2020, 10:54 PM IST

धौलपुर के बाड़ी में निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. मतगणना के साथ ही जीते हुए प्रत्याशियों को बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने मतगणना स्थल पर ही शपथ दिला कर प्रमाण पत्र दिया.

Bari elections results declared, निकाय चुनाव में जीते प्रत्याशियों को शपथ
निकाय चुनाव में जीते प्रत्याशियों को शपथ

बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र में 11 दिसंबर को हुए निकाय चुनाव की मतगणना रविवार को अग्रसेन विद्या पीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र वर्मा की देखरेख में संपन्न हुई. मतगणना के साथ ही जीते हुए प्रत्याशियों को बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने मतगणना स्थल पर ही शपथ दिला कर प्रमाण पत्र दिया गया.

बाड़ी में हुए निकाय चुनावों में कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का दबदबा कायम रहा है. बाड़ी नगर पालिका क्षेत्र के 45 वार्डों में संपन्न हुए निकाय चुनावों में कांग्रेस ने 26 वार्डों में जीत दर्ज करा कर अपना दबदबा कायम किया. वहीं भाजपा महज 3 वार्डों में ही जीत कर सिमट कर रह गई. 16 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी जीत दर्ज कराकर सभी को चौंका दिया है.

कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि भाजपा सरकार में भी बाड़ी में पहले नगरपालिका और पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने ही परचम फहराया था और अब भी पूर्ण बहुमत से कांग्रेस बोर्ड बना रही हैं. बीजेपी वाले दलाली का काम करते हैं और काम किसी का करते नहीं हैं. धौलपुर नगर परिषद में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा और बीजेपी के पास कोई मसाला ही नहीं हैं. बाड़ी निकाय चुनाव में जो कांग्रेस ने परचम फहराया हैं, वहीं बीजेपी तीन सीटों पर ही सिमट गई हैं.

पढ़ें-राजस्थान में AIMIM की एंट्री की सुगबुगाहट, असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

बाड़ी उपखंड पर संपन्न हुए निकाय चुनावों का यह रहा चुनाव परिणाम

  • वार्ड नंबर-1 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी राजकुमारी को 487 मत मिले,जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी निरंजन को 287 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 200 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-2 निर्दलीय प्रत्याशी दौलत खां को 174 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मुकेश को 142 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 32 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-4 निर्दलीय प्रत्याशी नजीर खां को 368 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अलीमुद्दीन को 205 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 163 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-5 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी गुलप्सा को 422 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी नत्थी को 112 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 310 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-6 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी आयशा बेगम को 379 मत मिले, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी समरीन को 145 मत मिले, जीत का अंतर 234 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-7 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी रोहित मंगल को 480 मत मिले, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी गीता देवी को 339 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 141 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-8 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी कमलेश को 481 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मंतेश को 153 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 328 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-9 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी योगेश को 301 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रामनिवास को 234 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 67 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-10 कांग्रेस के सिंबल पर गायत्री देवी को 665 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मुन्नी को 123 मत मिले और वही जीत का अंतर 542 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-11 कांग्रेस के सिंबल पर हेमलता को 638 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शालू गोयल को 293 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 345 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-13 कांग्रेस के सिंबल पर सुरजीत सिंह को 452 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी विपुल को 112 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 340 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-14 निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमारी को 541 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी साबरा बेगम को 388 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 153 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-15 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी राजकुमार को 549 मत मिले, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शहजाद कुरैशी को 235 मत मिले और जीत का अंतर 314 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-16 निर्दलीय प्रत्याशी नईम को 339 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी जुबेर कुरैशी को 211 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 128 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-17 निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीण कुमार को 453 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी हरिओम मित्तल को 302 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 151 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-18 निर्दलीय प्रत्याशी अमर सिंह को 566 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी इमराना को 330 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 236 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-19 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी राजेश्वरी को 425 मत मिले, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी सपना कुमारी को 320 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 105 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-21 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी शैलेंद्र को 480 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शैलेंद्र सोनी को 173 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 307 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-23 भाजपा के सिंबल पर प्रत्याशी बेबी को 118 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मीनू को 116 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 2 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-24 निर्दलीय प्रत्याशी मीरा को 268 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अजय पाल को 254 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 14 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-25 निर्दलीय प्रत्याशी रीना कुमारी को 543 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी भावना को 477 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 66 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-26 निर्दलीय प्रत्याशी अजमेर सिंह को 410 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी बच्चू सिंह को 350 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 60 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-27 कांग्रेस के सिंबल पर ओमवीर सिंह को 399 मत मिले, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी किंग पाल सिंह को 162 मत मिले और वही जीत का अंतर 237 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-28 निर्दलीय प्रत्याशी टिंकू को 305 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी गनेशी को 271 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 34 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-29 निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार को 267 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अजय कुमार को 178 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 89 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-30 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी रजिया को 485 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी राम देवी को 145 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 340 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-31 निर्दलीय प्रत्याशी अमीनुद्दीन को 440 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शाहिद को 332 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 108 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-32 भाजपा के सिंबल पर प्रत्याशी स्वालिहा बानो को 470 मत मिले, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी फरीदा को 364 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 106 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-33 भाजपा के सिंबल पर प्रत्याशी उमा कुमारी को 467 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मीना को 353 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 114 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-34 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी कृष्णा नागर को 348 मत मिले, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी दिनेश चंद को 254 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 94 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-35 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी जमुनी को 262 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी राजकुमारी को 210 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 52 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-36 निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार को 335 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी राजन देवी को 326 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 9 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-37 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी सुनीति को 301 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शानू कुमारी को 284 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 17 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-38 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी जसवंत सिंह को 273 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी भजन सिंह को 166 मत मिले और जीत का अंतर 107 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-39 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी रिंकी को 262 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी राजो देवी को 204 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 58 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-40 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी हजारी को 641 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी हंसराम को 223 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 418 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-41 निर्दलीय प्रत्याशी केदार को 150 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मनीष कुशवाह को 133 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 17 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-42 निर्दलीय प्रत्याशी रुकमपाल को 335 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रामदीन को 111 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 224 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-43 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी सुदामा को 381 मत मिले, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रामअवतार कुशवाह को 305 मत मिले और जीत का अंतर 76 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-44 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी जिबरान को 405 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी इस्लाम को 281 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 124 मतों का रहा
  • वार्ड नंबर-45 कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी भूदेवी को 85 मत मिले जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ममता को 79 मत मिले और वहीं जीत का अंतर 6 मतों का रहा

वहीं कांग्रेस के तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं और एक निर्दलीय उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. इस प्रकार कांग्रेस ने 26 और 16 निर्दलीय प्रत्याशियों ने निकाय चुनावों में जीत दर्ज कराई है. वहीं 3 सीटों पर जीत कर भाजपा को संतोष करना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details