राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में रीट (REET) परीक्षा संपन्न, अभ्यर्थी बोले...सरकार और प्रशासन ने गेस्ट की तरह की सुविधाएं - Rajasthan Government

धौलपुर में रीट (REET) परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई. परीक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर अभ्यर्थियों में संतुष्टि रही. बोले सारी व्यवस्थाएं अच्छी रहीं.

धौलपुर, धौलपुर में रीट परीक्षा,  reet exam, राजस्थान सरकार , रीट अभ्यर्थी,  Dholpur Reet , exam in Dholpur , reet exam
धौलपुर में रीट (REET) परीक्षा संपन्न

By

Published : Sep 26, 2021, 7:17 PM IST

धौलपुर. रीट परीक्षा 2021 का मेला धौलपुर जिले में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने पर रीट परीक्षा जिला प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रही थी. लेकिन जिला प्रशासन की कुशल रणनीति एवं पुलिस के माकूल इंतजामात होने पर रीट परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई. परीक्षा केंद्र से अभ्यर्थी उत्साह पूर्वक निकले. स्थानीय प्रशासन और भामाशाह की व्यवस्थाओं से अभ्यर्थी संतुष्ट दिखे.

रीट परीक्षा का मेला प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय जिला प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा था. लगभग 25 लाख अभ्यर्थी प्रदेश में होने के कारण राज्य सरकार ने व्यवस्थाओं के व्यापक इंतजाम किए थे. प्रदेश सरकार के निर्देश में स्थानीय जिला प्रशासन ने भी परीक्षा को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए कमर कसी थी. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की कुशल रणनीति एवं पुलिस से बेहतर समन्वय के कारण रीट परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई.

धौलपुर में रीट (REET) परीक्षा संपन्न

पढ़ें:अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज : बस्सी के रीट परीक्षा केंद्र पर पेपर आउट होने की बात कहकर अभ्यर्थियों ने मचाया हंगामा, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

देश के कोने-कोने से परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेने पहुंचे थे. ईटीवी भारत से अभ्यर्थियों ने कहा कि ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था स्थानीय जिला प्रशासन एवं भामाशाह द्वारा कराई गई थी. अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है. अभ्यर्थियों ने यहां तक कह डाला कि उन्हें गेस्ट जैसी सुविधाएं धौलपुर जिले में मिली है. अभ्यर्थियों ने कहा कि राजस्थान सरकार से सबक लेकर देश की अन्य स्टेट गवर्नमेंट को भी परीक्षार्थियों के लिए ऐसी व्यवस्थाएं करानी चाहिए. परीक्षा संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से बसों में बिठाकर अभ्यर्थियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details