धौलपुर. अग्निपथ पथ योजना के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास तिरंगा यात्रा को लेकर शनिवार को धौलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना (BV Srinivas targeted the central government) साधा.
उन्होंने कहा अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस की यूथ ब्रिगेड लगातार देश में धरने प्रदर्शन कर रही है. योजनाओं के विरोध में नागपुर से दिल्ली तक 1,000 से अधिक किलोमीटर की तिरंगा यात्रा यूथ कांग्रेस ने शुरू की है. केंद्र सरकार पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा देश के युवाओं को मोदी सरकार धोखा देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा देश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. देश का युवा लगातार सरकार के खिलाफ अनशन कर रहा है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार अग्निपथ योजना में युवाओं को जाने के लिए बोलती है, लेकिन सरकार यह भूल गई है कि युवा अपना हक मांग रहा है, भीख नहीं.