राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेस की तिरंगा यात्रा धौलपुर पहुंची, बीवी श्रीनिवास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा - Rajasthan hindi news

अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास तिरंगा यात्रा लेकर धौलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना (BV Srinivas targeted the central government) साधा.

Youth Congress President targeted the central government
बीवी श्रीनिवास की तस्वीर

By

Published : Jul 9, 2022, 7:35 PM IST

धौलपुर. अग्निपथ पथ योजना के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास तिरंगा यात्रा को लेकर शनिवार को धौलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना (BV Srinivas targeted the central government) साधा.

उन्होंने कहा अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस की यूथ ब्रिगेड लगातार देश में धरने प्रदर्शन कर रही है. योजनाओं के विरोध में नागपुर से दिल्ली तक 1,000 से अधिक किलोमीटर की तिरंगा यात्रा यूथ कांग्रेस ने शुरू की है. केंद्र सरकार पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा देश के युवाओं को मोदी सरकार धोखा देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा देश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. देश का युवा लगातार सरकार के खिलाफ अनशन कर रहा है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार अग्निपथ योजना में युवाओं को जाने के लिए बोलती है, लेकिन सरकार यह भूल गई है कि युवा अपना हक मांग रहा है, भीख नहीं.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास का बयान

पढ़ें:सशस्त्र बलों में भर्ती अग्निपथ योजना के आधार पर ही होगी: रक्षा सचिव

उन्होंने कहा अग्निपथ के विरोध में देश का युवा सड़कों पर उतर चुका है. हम युवाओं के साथ हक की लड़ाई में साथ देंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत केंद्र सरकार ने भारत के युवाओं को बर्बाद करने का काम किया है. देश के युवाओं को रोडमैप तैयार कर खत्म करने का काम किया है. देश का युवा बचपन से ही देश की सेवा के लिए सपने देखता है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details