धौलपुर.देश में फैले कोरोना वायरस के कारण कई लोगों की जान गई है. चल रहे लॉकडाउन के कारण लोग अपने परिजनों की अस्थियों का विसर्जन भी नहीं कर पा रहे थे. जिसे देखते हुए लॉकडाउन में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और संगठन पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश में चंबल मुक्तिधाम और ग्रामीण क्षेत्रों में रखी हुई अस्थियों को निजी बसों से विसर्जन के लिए भेजा गया. इन बसों को विसर्जन के लिए क्षेत्रीय सांसद डॉ मनोज राजोरिया और विधायक शोभारानी कुशवाह के नेतृत्व में भेजा गया है.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निजी स्तर पर दो बसों का प्रबंध कर दिवंगत आत्माओं की अस्थियों को गंगा नदी स्थिति सोरों घाट के लिए रवाना किया है. दोनों बसों के अंदर 50 से अधिक व्यक्तियों को अस्थि विसर्जन के लिए भेजा है. बता दें कि बसों को सैनिटाइजर कराकर सोशल डिस्टेंस की पालना कराते हुए रवाना किया गया है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण धौलपुर शहर के चंबल मुक्तिधाम सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थियां विसर्जन का इंतजार कर रही थी. चंबल के मुक्तिधाम के लॉकअप और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग गांव में लोग संसाधनों के अभाव में मृत हुए लोगों का अस्थि विसर्जन नहीं कर सके थे. इससे पूर्व भी भाजपा पार्टी के नेताओं ने दो बसों को अस्थि विसर्जन के लिए भेजा था.