राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, बचाई 45 सवारियों की जान - dholpur road accident news today in hindi

धौलपुर में एक बस चालक की सूझबूझ से 45 लोगों की जान बच (Bus Drives saved lives in Dholpur) गई. बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने वाली थी, लेकिन वक्त रहते चालक ने समझदारी से बड़ा हादसा टल गया.

Bus Drives saved 45 lives by Understanding in Dholpur
Bus Drives saved 45 lives by Understanding in Dholpur

By

Published : Apr 19, 2023, 2:33 PM IST

धौलपुर.सदर थाना इलाके के एनएच 11 बी पर बुधवार को बाड़ी की तरफ से धौलपुर आ रही रोडवेज बस का टायर फट गया. इसके कारण बस बेकाबू होकर झाड़ियों में चली गई. चालक ने सूझबूझ से बस को गहरी खाई में जाने से बचाया और पेड़ से टकरा दिया. चालक की कुशलता की बदौलत करीब 45 सवारियों की जान बच गई.

रोडवेज चालक जलील खान ने बताया कि बुधवार को बाड़ी बस स्टैंड से रोडवेज बस में सवारियां भरकर धौलपुर के लिए रवाना हुए थे. एनएच 11बी पर चांदपुर गांव के नजदीक रोडवेज बस का अगला टायर फट गया, जिससे बस बेकाबू होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जाने लगी. चालक ने बताया कि खाई से बचने के लिए स्टेरिंग को कस कर पकड़ लिया और आग जाकर बस को पेड़ से टकरा दिया. इस दौरान बस में चीख-पुकार मच गई. रोडवेज बस पेड़ से टकराकर रुक गई. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. आस-पास के लोगों ने यात्रियों को बस से निकाला. हालांकि हादसे में किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है. चालक की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टल गया.

पढ़ें. बस के ब्रेक फेल होने पर चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, 6 घायल

मेंटेनेंस के अभाव में भी हो रहे हादसे :जिले मेंरोडवेज बसों के हादसे आए दिन देखने को मिल रहे हैं. इसका एक कारण रखरखाव एवं मेंटेनेंस का अभाव भी है. धौलपुर डिपो की बात की जाए तो अधिकांश रोडवेज बस जर्जर और खस्ताहाल में पहुंच चुकी हैं, जिसके कारण हादसा होना का खतरा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details