धौलपुर.सदर थाना इलाके के एनएच 11 बी पर बुधवार को बाड़ी की तरफ से धौलपुर आ रही रोडवेज बस का टायर फट गया. इसके कारण बस बेकाबू होकर झाड़ियों में चली गई. चालक ने सूझबूझ से बस को गहरी खाई में जाने से बचाया और पेड़ से टकरा दिया. चालक की कुशलता की बदौलत करीब 45 सवारियों की जान बच गई.
रोडवेज चालक जलील खान ने बताया कि बुधवार को बाड़ी बस स्टैंड से रोडवेज बस में सवारियां भरकर धौलपुर के लिए रवाना हुए थे. एनएच 11बी पर चांदपुर गांव के नजदीक रोडवेज बस का अगला टायर फट गया, जिससे बस बेकाबू होकर सड़क किनारे गहरी खाई में जाने लगी. चालक ने बताया कि खाई से बचने के लिए स्टेरिंग को कस कर पकड़ लिया और आग जाकर बस को पेड़ से टकरा दिया. इस दौरान बस में चीख-पुकार मच गई. रोडवेज बस पेड़ से टकराकर रुक गई. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. आस-पास के लोगों ने यात्रियों को बस से निकाला. हालांकि हादसे में किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है. चालक की समझदारी से बड़ा हादसा होने से टल गया.