धौलपुर. जिले के बाड़ी मार्ग पर सोमवार को बस और टाटा मैजिक की टक्कर से मैजिक में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी के रहने वाले 2 युवक सुरेश और संजय धौलपुर से भैंस लेकर अपने घर जा रहे थे. तभी धौलपुर-बाड़ी मार्ग पर तालाबशाही के पास बाड़ी की ओर से आ रही बस ने उनकी मैजिक गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया और घटना की जानकारी परिजनों को दी.