राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः बस ने मारी मैजिक गाड़ी को टक्कर, 2 की हालत गंभीर... - ईटीवी भआरत हिन्दी न्यूज

धौलपुर में सोमवार को बस और टाटा मैजिक की टक्कर से मैजिक में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया और घटना की जानकारी परिजनों को दी.

Road accident in dholpur, dholpur news
बस और मैजिक की टक्कर में 2 गंभीर

By

Published : Aug 17, 2020, 5:25 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी मार्ग पर सोमवार को बस और टाटा मैजिक की टक्कर से मैजिक में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है.

बस और मैजिक की टक्कर में 2 गंभीर

जानकारी के मुताबिक बाड़ी के रहने वाले 2 युवक सुरेश और संजय धौलपुर से भैंस लेकर अपने घर जा रहे थे. तभी धौलपुर-बाड़ी मार्ग पर तालाबशाही के पास बाड़ी की ओर से आ रही बस ने उनकी मैजिक गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया और घटना की जानकारी परिजनों को दी.

पढ़ेंःरामगंजमंडी : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

सूचना के बाद परिजन बाड़ी चिकित्सालय पहुंचे. जहां से दोनों युवकों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया. परिजनों ने दोनों ही घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करा दिया है. जहां घायलों का उपचार किया जा रहा हैं. दुर्घटना के बाद ही आरोपी बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया. परिजनों द्वारा बस चालक के खिलाफ सदर थाना बाड़ी में तहरीर दे दी हैं. पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details