राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : परचून गोदाम को निशाना बनाने वाले 3 चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद - Rajasthan News

धौलपुर के निहाल गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परचून के गोदाम में चोरी करने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. आरोपियों ने 3 अक्टूबर को गोदाम की नकली चाभी बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

धौलपुर में परचून चोर गिरफ्तार, धौलपुर में चोरी, theft in dholpur
परचून चोर गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2020, 7:24 PM IST

धौलपुर. जिले की निहाल गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया भारी तादाद में परचून का सामान बरामद किया है. आरोपियों ने 3 अक्टूबर 2020 को शहर के बजरिया रोड से परचून के गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़ित परचून व्यापारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था.

निहाल गंज थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि 5 अक्टूबर 2020 को थाना इलाके के गोविंद मंगल ने मुकदमा दर्ज कराया था. दर्ज मुकदमा में पीड़ित परचून व्यापारी ने बताया कि 3 अक्टूबर 2020 को शहर के बजरिया रोड स्थित परचून के गोदाम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है. अज्ञात चोर गोदाम के ताले की नकली चाबी से ताला खोलकर उसमें रखे घी, रिफाइंड तेल, पशु आहार के साथ अन्य परचून के सामान को चुरा कर फरार हो गए. मामले में पुलिस द्वारा गहनता से अनुसंधान कर तफ्तीश शुरू की गई.

ये पढ़ें:धौलपुर: नाबालिग के अश्लील फोटो वायरल करने और छेड़खानी का मामला, 3 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 19 वर्षीय सौरभ पुत्र महावीर बघेला निवासी चरण कॉलोनी धौलपुर, 24 वर्षीय गोपाल पुत्र राजबीर नट निवासी सलेमपुर थाना इलाका बसेड़ी और 20 वर्षीय हिमांशु पुत्र चंद्रप्रकाश रजक निवासी नाना साहब का बड़ा थाना इलाका निहालगंज को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घी, रिफाइंड तेल, कपिला पशु आहार के साथ अन्य भारी तादाद में परचून सामग्री को बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. जिनसे अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details