धौलपुर. जिले की निहाल गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया भारी तादाद में परचून का सामान बरामद किया है. आरोपियों ने 3 अक्टूबर 2020 को शहर के बजरिया रोड से परचून के गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़ित परचून व्यापारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था.
निहाल गंज थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि 5 अक्टूबर 2020 को थाना इलाके के गोविंद मंगल ने मुकदमा दर्ज कराया था. दर्ज मुकदमा में पीड़ित परचून व्यापारी ने बताया कि 3 अक्टूबर 2020 को शहर के बजरिया रोड स्थित परचून के गोदाम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है. अज्ञात चोर गोदाम के ताले की नकली चाबी से ताला खोलकर उसमें रखे घी, रिफाइंड तेल, पशु आहार के साथ अन्य परचून के सामान को चुरा कर फरार हो गए. मामले में पुलिस द्वारा गहनता से अनुसंधान कर तफ्तीश शुरू की गई.