धौलपुर.शहर के नारायण कॉलोनी में एक आवारा सांड दो मंजिला मकान के कमरे में घुस (bull entered two-storey house) गया. सांड को देख परिजनों में दहशत फैल गई. मौके पर कॉलोनी के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सांड के रेस्क्यू में अधिकारियों के छक्के छूट गए.
नारायण कॉलोनी में सोमवार दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मकान में सीढ़ियों से दो मंजिला कमरे में आवारा सांड घुस गया. घरवालों ने जैसे ही कमरे में सांड खड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए. घर के सदस्यों ने बाहर निकल कर खुद को सुरक्षित किया. वहीं मौके पर कॉलोनी वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना वन विभाग, नगर परिषद और पशु विभाग को दी गई.
धौलपुर में घर में घुसा सांड यह भी पढ़ें.खेत में घास काट रही थी महिला, अचानक आ गया 10 फीट लंबा अजगर, फिर...
नगर परिषद और वन विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन के सहयोग से सांड को रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन मकान के छज्जे के पास विद्युत लाइन होने पर सफलता नहीं मिल सकी. उसके बाद पशु चिकित्सकों ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर सांड को बेहोश किया गया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को सीढ़ियों के सहारे जैसे-तैसे रेस्क्यू किया गया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
धौलपुर में शहर में आवारा जानवर और सांड का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आवारा जानवर राहगीर और वाहन चालकों के लिए हादसे का सबब भी बन रहे हैं. शहर में चारों तरफ गली मोहल्लों में आवारा गाय और सांडों का आतंक देखा जा सकता है लेकिन नगर परिषद प्रशासन आवारा जानवरों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. जिससे शहरवासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.