राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान : नाबालिग बालिका की गला दबाकर हत्या, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका - body thrown in roadside field

धौलपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां दिहोली थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर करीब 15 वर्षीय नाबालिग बालिका का शव सड़क किनारे खेत में मिलने से सनसनी फैल गई.

minor girl murder in dholpur
नाबालिग बालिका की गला दबाकर निर्मम हत्या

By

Published : Aug 4, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 3:41 PM IST

धौलपुर.राजस्थान में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद के अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. बुधवार को धौलपुर में एक नाबालिग बालिका का शव मिलने से हड़कंप मच गया.घटना की जानकारी मिलते हीमौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने बालिका का शव कब्जे में लेकर राजाखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. प्रारंभिक अनुसंधान में बालिका की गला दबाकर निर्मम हत्या करने की बात सामने आ रही है. शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस की टीम...

थाना प्रभारी विधा राम ने बताया कि राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर सड़क किनारे खेत में मिट्टी से लिपटी हुई अवस्था में करीब 15 वर्षीय नाबालिग बालिका का शव मिला है. बालिका के गले में फांसी का फंदा लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि बालिका की हत्या दूसरे स्थान पर कर शव को पुलिस थाने के नजदीक फेंक दिया है.

पढ़ें :होम लोन के बहाने बुलाया घर, फिर बंधक बनाया और कपड़े उतारकर की पिटाई...Video Viral

बालिका की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. बालिका की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना पुलिस के लिए चुनौती है. बालिका की गला दबाकर हत्या की गई है. हत्या को आत्महत्या के रूप में बताने के लिए पेड़ से गमछा लटका कर सुसाइड का रूप दिया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने निजी स्तर पर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

Last Updated : Aug 4, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details