राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरएएस अधिकारी की मौत के मामले में नया मोड़...भाई ने कराया हत्या का मामला दर्ज - ETV Bharat Rajasthan News

धौलपुर जिले में आरएएस अधिकारी की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया (Murder case Filed in RAS Officer Death Case) है. मृतक के भाई देशराज गुर्जर ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया है कि अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया.

आरएएस अधिकारी की मौत
आरएएस अधिकारी की मौत

By

Published : Nov 23, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 7:21 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना अंतर्गत गांव गढ़ी जखौदा निवासी 35 वर्षीय आरएएस अधिकारी आशाराम गुर्जर की मौत (Tehsildar Found hanging from tree in Dholpur) के मामले में नया मोड़ आया है. मृतक के भाई देशराज गुर्जर ने हत्या का मामला दर्ज कराया है.

पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई आशाराम छुट्टी पर घर आया था. वह 19 नवंबर की सुबह गांव में घर से 1 किलोमीटर दूर (Murder case Filed in RAS Officer Death Case) जंगल में खेतों की रखवाली करने गया था. जहां सुबह 11 बजे उसके भाई का शव गूलर के पेड़ से लटका मिला था. आरोप लगाया कि घटना के बाद से ही अज्ञात लोग उनकी मौत को आत्महत्या का रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. देशराज ने बताया कि छुट्टी से घर लौटने के बाद अज्ञात लोगों ने उसके भाई आसाराम का मर्डर कर शव को पेड़ से लटका दिया.

आरएएस अधिकारी की मौत के मामले में नया मोड़

पढ़ें. तहसीलदार ने पेड़ से फंदा लगा की आत्महत्या, हाल ही हुआ था तबादला

बता दें कि धौलपुर जिले में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गढ़ी जखौदा गांव निवासी RAS अधिकारी आसाराम गुर्जर का हाल ही में ट्रांसफर अलवर के नौगांव से करौली के मासलपुर तहसील में हुआ था. आसाराम गुर्जर ने 10 नवंबर को तहसीलदार के पद पर जॉइन किया था. 17 अक्टूबर को छुट्‌टी लेकर गांव आया था. 18 अक्टूबर को सुबह घर से खेत में रखवाली के लिए गया और थोड़ी देर बाद भाई ने आशाराम गुर्जर का शव खेत में पेड़ पर फंदे से लटका पाया. परिजन उसको लेकर धौलपुर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. संदिग्ध हालात में RAS अधिकारी की मौत के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया था और एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए थे.

Last Updated : Nov 23, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details