राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीजा की कनपटी पर कट्टा तानकर साले ने जेवरात और रकम उठाई, बहन को भी ले गया साथ - rajasthan news

धौलपुर में रविवार को एक जीजा ने अपने साले पर उनकी पत्नी को घर से ले जाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही जीजा ने कहा कि उनका साला उनके घर से नगदी, सोने चांदी के आभूषण भी अपने साथ ले गया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

rajasthan news, dholpur news
साले ने अपने जीजा के घर से लिए सोने चांदी के आभूषण

By

Published : Aug 10, 2020, 6:21 PM IST

धौलपुर.शहर की निहालगंज थाना इलाके की नारायण काॅलोनी निवासी एक जीजा ने अपने ही साले पर साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट करने के साथ सोने-चांदी के आभूषण और नकदी सहित बहन को ससुराल से ले जाने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़ित जीजा राजेश ने निहालगंज थाने में साले के खिलाफ तहरीर दी है.

साले ने अपने जीजा के घर से लिए सोने चांदी के आभूषण

नारायण विहार कॉलोनी निवासी पीड़ित राजेश ने बताया कि बाड़ी कस्बे के कोटपाड़ा कस्बा निवासी उसका साला अपने 20 साथियों के साथ घर पर आया और उसके साथ मारपीट कर सिर पर कट्टा रख दिया. इसके बाद साले ने घर में रखी अलमारी से नेकलेस, अंगूठी, सोने की 3 चैन, सोने की झुमकी सहित करीब 80 हजार रुपए की नगदी उठा ली और अपनी बहन को घर से जबरन ले गया.

साले ने अपने जीजा से की मारपीट

पढ़ें-धौलपुर: आधे घंटे की बरसात से राजाखेड़ा हुआ 'पानी-पानी', सड़कें बनी दरिया

पीड़ित जीजा ने आरोप लगाया कि उसके साले ने जाते समय उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना के बाद पीड़ित के घर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पीड़ित ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details