धौलपुर.शहर की निहालगंज थाना इलाके की नारायण काॅलोनी निवासी एक जीजा ने अपने ही साले पर साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट करने के साथ सोने-चांदी के आभूषण और नकदी सहित बहन को ससुराल से ले जाने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पीड़ित जीजा राजेश ने निहालगंज थाने में साले के खिलाफ तहरीर दी है.
नारायण विहार कॉलोनी निवासी पीड़ित राजेश ने बताया कि बाड़ी कस्बे के कोटपाड़ा कस्बा निवासी उसका साला अपने 20 साथियों के साथ घर पर आया और उसके साथ मारपीट कर सिर पर कट्टा रख दिया. इसके बाद साले ने घर में रखी अलमारी से नेकलेस, अंगूठी, सोने की 3 चैन, सोने की झुमकी सहित करीब 80 हजार रुपए की नगदी उठा ली और अपनी बहन को घर से जबरन ले गया.