धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना इलाके में रविवार को दिनदहाड़े 40 वर्षीय व्यक्ति को इनोवा गाड़ी में सवार करीब आधा दर्जन बदमाश अपहरण करके ले गए. लेकिन अपहरणकर्ता बदमाशों का एक साथी आनन-फानन में गाड़ी में नहीं बैठ सका. मौके पर पहुंचे लोगों की भीड़ को देख कॉलोनी में एक महिला के घर बाथरूम में कुंडी लगा कर छुप गया. घटना से शहर भर में हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ बदमाश का पीछा करते हुए महिला के घर में घुस गई.
साले ने किया जीजा का दिनदहाड़े अपहरण पढ़ें: दौसा में ऑनलाइन ठगी करते हुए अकाउंट से 98 हजार रुपए किए पार
भीड़ ने बदमाश को बाथरूम से निकालकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. बदमाश अपहरणकर्ता व्यक्ति को गाड़ी में बैठा कर ग्वालियर की तरफ ले गए. सीओ सिटी प्रवेन्द्र कुमार एवं थाना प्रभारी बाबूलाल पटेल ने बदमाशों का पीछा किया. ग्वालियर पुलिस को सूचित कर बदमाशों को इनोवा गाड़ी समेत घाटीगांव के पास दबोच लिया. ग्वालियर पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से व्यक्ति को मुक्त कराकर एवं बदमाशों को धौलपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मामला पारिवारिक बताया जा रहा है. जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए अभियोग में पीड़ित राकेश ने बताया कि वह अपने परिवार सहित मुंबई में रहता है. कुछ दिन पूर्व मुंबई से घर आया हुआ था. रविवार की दोपहर धौलपुर शहर के राजाखेड़ा बाईपास पर खड़ा हुआ था. लेकिन इसी दौरान आरोपी शैलेंद्र अपने आधा दर्जन साथियों को साथ लेकर इनोवा गाड़ी से आ गया. आरोपियों ने हथियारों की नोक पर मारपीट कर गाड़ी के अंदर बिठा लिया. इस दौरान अपहरणकर्ता एवं पीड़ित में गुत्थम गुत्था भी हुई. हाथापाई को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. जिसे देख बदमाशों के हाथ-पैर फूल गए और मौके से फरार हो गए.
लेकिन इस दौरान बदमाशों का एक साथी गाड़ी में बैठ नहीं पाया. जो भीड़ को देख शहर की एक गली के मकान में घुस गया. घर के अंदर महिला ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने चाकू दिखा दिया और बाथरूम के अंदर कुंडी लगाकर छुप गया. इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. लोगों ने युवक को बाथरूम से निकालकर और निहालगंज थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वारदात की खबर सुनकर पुलिस हरकत में आ गई.
अपहरणकर्ताओं ने व्यक्ति को बेहोशी का इंजेक्शन भी लगाया था. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि उसका विवाद पत्नी से चल रहा है. पीड़ित ने अपनी ससुराल में एक भूखंड को खरीदा था. लेकिन ससुराल वालों ने बेईमानी कर भूखंड को अपने कब्जे में ले लिया. तभी से परिवार में कलह शुरू हो गई.
पीड़ित ने बताया उसकी पत्नी सुमन ने साले शैलेंद्र को भेजकर अपहरण कराया है. थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि अपहरणकर्ता सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शैलेंद्र, योगेश, धनंजय, विनोद, संदीप, रंजीत से पूछताछ की जा रही है.