राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road accident in Dholpur: ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत - Truck crushed brother sister in Dholpur

धौलपुर में शनिवार शाम को हुई एक सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो (brother and sister died in road accident) गई. दरअसल, एक ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से टक्कर मार दी थी.

Brother and sister died in Road accident in Dholpur
ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत

By

Published : Feb 11, 2023, 10:03 PM IST

धौलपुर. दिहोली थाना इलाके में मरेना कस्बे और दिहोली थाने के बीच शनिवार देर शाम एक ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार बहन-भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

दिहोली थाना प्रभारी बीधाराम ने बताया मरैना कस्बे के राकेश लोधी का पुत्र छोटू और बेटी लक्ष्मी मोटरसाइकिल से शादी समारोह में सहजपुर गांव जा रहे थे. जिन्हें रास्ते में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बहन-भाई की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है. सूचना मिलते ही दिहोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को जिला अस्पताल धौलपुर की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें:ट्रेलर ने चौराहे पर खाई पलटी, नीचे दबने से एक की दर्दनाक मौत

परिजनों की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया. थाना प्रभारी ने बताया दोनों शव जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए गए हैं. रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details