धौलपुर. दिहोली थाना इलाके में मरेना कस्बे और दिहोली थाने के बीच शनिवार देर शाम एक ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार बहन-भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
दिहोली थाना प्रभारी बीधाराम ने बताया मरैना कस्बे के राकेश लोधी का पुत्र छोटू और बेटी लक्ष्मी मोटरसाइकिल से शादी समारोह में सहजपुर गांव जा रहे थे. जिन्हें रास्ते में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बहन-भाई की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है. सूचना मिलते ही दिहोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को जिला अस्पताल धौलपुर की मोर्चरी में रखवाया.