राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, दोनों पैर कटे - Rajasthan Hindi News

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति के दोनों पैर कट गए. जिला अस्पताल में घायल का इलाज जारी है.

Dholpur railway station
धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति

By

Published : Jun 15, 2022, 2:22 PM IST

धौलपुर. बुधवार को रेलवे स्टेशन पर चलती पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते वक्त बड़ा हादसा घटित हो गया. एक व्यक्ति का पैर फिसलने पर वह नीचे गिर गया. पटरी पर दोनों पैर आने से उसके दोनों पैर कट गए. घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने व्यक्ति को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है.

जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय कालीचरण पुत्र कैलाश नाथ निवासी शिंदे की छावनी लश्कर ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर आगरा जा रहा था. धौलपुर रेलवे स्टेशन पर जब पैसेंजर ट्रेन रुकी तो यात्री पानी पीने के लिए उतर गया था. पानी पीने के दौरान ही ट्रेन अचानक चलने लगी. इसी दौरान व्यक्ति ने ट्रेन को भागकर पकड़ने की कोशिश की तो खिड़की से पैर फिसल कर पटरी पर दे गया. जिससे दोनों पैर पहियों के नीचे आ गए.

पढ़ें- चलती ट्रेन पकड़ने दौड़ी टीचर, पैर फिसला, फिर क्या हुआ...देखिए VIDEO

घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है. इसके बाद जीआरपी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए व्यक्ति के दोनों पर अलग हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details