धौलपुर. बुधवार को रेलवे स्टेशन पर चलती पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते वक्त बड़ा हादसा घटित हो गया. एक व्यक्ति का पैर फिसलने पर वह नीचे गिर गया. पटरी पर दोनों पैर आने से उसके दोनों पैर कट गए. घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने व्यक्ति को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय कालीचरण पुत्र कैलाश नाथ निवासी शिंदे की छावनी लश्कर ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर आगरा जा रहा था. धौलपुर रेलवे स्टेशन पर जब पैसेंजर ट्रेन रुकी तो यात्री पानी पीने के लिए उतर गया था. पानी पीने के दौरान ही ट्रेन अचानक चलने लगी. इसी दौरान व्यक्ति ने ट्रेन को भागकर पकड़ने की कोशिश की तो खिड़की से पैर फिसल कर पटरी पर दे गया. जिससे दोनों पैर पहियों के नीचे आ गए.