धौलपुर.लॉकडाउन के चलते लाॅकर में रखे मृतकों के अस्थि कलश मोक्ष धाम के तालाें में बंद हैं. जबकि अंतिम संस्कार करने के बाद एक या दाे तक ही अस्थि लॉकर में रखी जाती हैं, जिन्हें मृतक आत्मा के परिजन विसर्जन के लिए गंगा ले जाते हैं. लेकिन 20 मार्च 2020 से अब तक जिनकी मृत्यु हुई है, उनकी अस्थियां माेक्ष के लिए लाॅकडाउन खुलने का इंतजार कर रही हैं.
परिजन भी लाख कोशिशों के बाद भी अपनों की अस्थियों का विसर्जन नहीं कर पा रहे हैं. अब उन्हें बस लॉकडाउन खुलने का इंतजार है. अब लाॅकर भी अस्थियाें से बुक हाेने से लाेग बाहर लाॅकर के ऊपर अस्थि कलश इस आस से रखकर गए हैं कि जैसे ही जीवन सामान्य हाे ताे अस्थियाें काे उत्तर प्रदेश के साैराेजी गंगा तट पर विसर्जन कराकर मुक्ति मिले.