राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत एक घायल

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के NH 11 B पर बिजौली गांव के पास बोलेरो और बाइक सवार तीन युवकों में टक्कर हो गई. जहां दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस बोलेरो गाड़ी को जब्त कर मामले की जांच कर रही है.

बोलेरो और बाइक की टक्कर,  Bolero and bike collision
बोलेरो और बाइक की टक्कर

By

Published : Dec 6, 2019, 10:41 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के NH 11 B पर बिजौली गांव के पास बोलेरो और बाइक सवार तीन युवकों में टक्कर हो गई. जहां बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में दो युवक की मौत

जानकारी के अनुसार बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी बाइक सवार 45 वर्षीय दुर्गे पुत्र तुलाराम 29 वर्षीय जगदीश पुत्र विजेंद्र सिंह और 28 वर्षीय कम्बोद पुत्र देवी सिंह एक बाइक पर सवार होकर गांव से रामनगर की तरफ जा रहे थे.

लेकिन NH 11 B पर बिजौली गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार तीनों युवकों को टक्कर मार दी. वहीं, स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. साथ ही ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया.

पढ़ें-दरिंदगी की सजा: 3 साल पहले मासूम से किया था रेप, अब अंतिम सांस तक जेल में रहेगा आरोपी

जहां एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, दोनों घायलों को बाड़ी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन दूसरे घायल ने भी अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, तीसरे घायल युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां युवक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

वहीं, पुलिस ने मृतक जगदीश का शव बाड़ी राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. दूसरी ओर मृतक कम्बोद का शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. जिनका सुबह सदर थाना पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. साथ ही पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details