धौलपुर. जिले के दिहौली थाना इलाके के राजाखेड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने राजाखेड़ा की तरफ से धौलपुर आ रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय दिहौली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां एक युवक की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर जानकारी के मुताबिक दिहौली थाना इलाके के राजखेड़ा मार्ग पर साबलिया पुरा गांव के पास 30 वर्षीय रंजीत सिंह एवं 24 वर्षीय दिनेश कुमार एक बाइक पर सवार होकर धौलपुर की तरफ जा रहे थे. लेकिन, सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो गाडी ने बाइक सवार दोनों युवकों को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए.
पढ़ें- कोटा: अस्पताल में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजन से मिले ओम बिरला
उधर हादसे को अंजाम देकर बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए. लोगों ने हादसे की सूचना दिहौली थाना पुलिस को दी. जहां पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती कराया. एक घायल की बेहद नाजुक अवस्था होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेण्टर रेफर कर दिया. पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.