धौलपुर. जिले के दिहोली थाना इलाके के गांव जैतपुर में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी बंटवारे को लेकर खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पीड़ित पक्ष के घायल कोमल कंसाना ने बताया कि जमीनी बंटवारे को लेकर उसके परिजन थान सिंह और सचिन से पुराना विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो चुके हैं. पीड़ित ने बताया कि मंगलवार को वह अपने खेतों पर गया हुआ था. पैतृक देवताओं की स्मृति बनाने के लिए निर्माण किया जा रहा था.
इसी दौरान दूसरे पक्ष के थान सिंह और सचिन कंसाना करीब एक दर्जन लोगों को लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए. दोनों पक्षों में तू-तू-मैं-मैं के साथ गाली गलौज शुरू हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक चले संघर्ष में कोमल कंसाना पक्ष के 65 वर्षीय नत्थी लाल, 40 वर्षीय पुरुषोत्तम, 38 वर्षीय चक्रपान और अग्रसेन लाल समेत कोमल सिंह घायल हो गए. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. 65 वर्षीय नत्थी लाल और 40 वर्षीय पुरुषोत्तम की हालत नाजुक बताई जा रही है.