राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: रक्तदान शिविर में 255 रक्तदाताओं ने करवाए रजिस्ट्रेशन, SP ने कहा- बाड़ी के लोगों में आत्मीयता, लगाव और अपनापन - Dholpur news

धौलपुर की बाड़ी में रविवार को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन पर शिविर में 255 रक्त दाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराएं और शिविर को एतिहासिक बनाने के लिए 201 यूनिट रक्तदान किया।

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा,  Dholpur news
बाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 3, 2020, 8:46 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी शहर में एक संस्था की ओर से रविवार को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 201 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाड़ी उपखंड अधिकारी बृजेश मंगल ने की. वहीं कार्यक्रम का संचालन हरिओम बंसल ने किया.

बाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि बाड़ी के लोगों में जो आत्मीयता, लगाव, अपनापन है, जो बहुत ही कम जगह देखने के लिए मिलता है. उन्होंने कहा कि यहां के युवा सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहते हैं. रक्तदान जैसे महादान में अपनी समर्पित भूमिका निभाने वाले युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर मेला सा लग रहा है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शक्ति सिंह ने युवाओं को कानून का पालन करने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कानूनी जानकारी दी, साथ ही अन्य सामाजिक कार्यों को भी करने के लिए प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम के संयोजक रोहित मंगल ने बताया कि इस शिविर में 255 रक्त दाताओं ने अपने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 201 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया. इस दौरान सभी अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details