बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी शहर में एक संस्था की ओर से रविवार को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 201 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाड़ी उपखंड अधिकारी बृजेश मंगल ने की. वहीं कार्यक्रम का संचालन हरिओम बंसल ने किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि बाड़ी के लोगों में जो आत्मीयता, लगाव, अपनापन है, जो बहुत ही कम जगह देखने के लिए मिलता है. उन्होंने कहा कि यहां के युवा सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहते हैं. रक्तदान जैसे महादान में अपनी समर्पित भूमिका निभाने वाले युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर मेला सा लग रहा है.