धौलपुर. जिला मुख्यालय स्थित आओ रक्त दान करें ग्रुप के तत्वाधन में डॉ राम शर्मा की स्मृति में शनिवार को गंगाबाई बगीची सेवा सदन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में शहर के आमजन के साथ युवाओं ने भाग लेकर रक्तदान किया. शिविर में शहर की महिलाओं ने भी रक्तदान कर आमजन को प्रेरित किया.
शिविर के संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि हर साल डॉ राम शर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन समिति की ओर से किया जाता है. डॉ राम की स्मृति में पिछले कई सालों से रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे है. जिनमें समिति करीब ढ़ाई हजार ब्लड यूनिट रक्तदान कराकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को डोनेट कर चुकी है.
विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन साथ ही उन्होंने बताया कि आमजन की ओर से जो रक्तदान किया जाता है उसे राजकीय चिकित्सालय को डोनेट कर दिया जाता है. जिससे गरीब लोगों को मुसीबत के समय सहयोग मिलता है. इसी परिपाटी में शनिवार को शहर के गंगाबाई बगीची सेवा सदन में विशाल रक्दान शिविर का आयोजन किया गया.
पढ़ें-धौलपुरः पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच फायरिंग, भारी तादाद में पुलिस बल तैनात
बता दें कि सुबह से ही शिविर में युवाओं और महिलाओं की रक्तदान के लिए कतारें लग गई. देर साम तक चले रक्तदान शिविर में 2 सौ से अधिक ब्लड यूनिट दान किये गए. जिन्हें समिति की ओर से जिला राजकीय चिकित्सालय को डोनेट किया जाएगा.