धौलपुर.बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई (Blackmail Through whatsapp In Bari). उसने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी ने पहले उसके 23 साल के बेटे संग दोस्ती की, फिर चैट की और कुछ दिनों बाद वीडियो कॉलिंग के दौरान ही कपड़े उतरवा दिए. इस हरकत को दूसरी ओर रिकॉर्ड कर लिया गया और उसके बाद सेक्सटॉर्शन का खेल शुरू हो गया. वीडियो पुलिस तक पहुंचाने की धमकी दे पूरे 5 लाख की डिमांड की (Sextortion In Dholpur).
फिलहाल पुलिस ने महिला और अन्य व्यक्ति के खिलाफ पीड़ित पिता की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की अपराध धारा 420, 388 में मामला दर्ज किया. उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया गया है. आरोपी महिला फरार है लेकिन उसका 30 वर्षीय सहयोगी हेमंत उर्फ बॉबी (पुत्र नत्थी लाल कुशवाह) पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बॉबी को थाना क्षेत्र के महाराज बाग सर्किल से दस्तयाब कर थाने पर लाकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया.
क्या है मामला? : बाड़ी थाना एसएचओ विजेंद्र सिंह ने मामले को लेकर पूरी जानकारी दी. उन्होंने बतायी कि बाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यवसायी ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि एक मोबाइल नंबर से पीड़ित के पास फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उसके ड्राइवर की पत्नी को उसका बेटा परेशान करता है. इसका सिर्फ एक उपाय है कि पीड़ित व्यवसायी अपने बेटे की कहीं शादी करा दे. इस फोन कॉल से परेशान पिता ने अपने बेटे से बात की तब बेटे ने बताया कि कुछ दिन पहले एक मोबाइल नंबर से उसके पास एक महिला का फोन आया. जिसके बाद महिला उससे व्हाट्सएप पर चैट करने लगी. उसने बताया कि महिला वीडियो कॉलिंग करके अपने पूरे कपड़े उतार देती थी (Dholpur Lady Chats Nude With a Young Man) और उससे भी कपड़े उतारने की कहती थी. एक बार वीडियो कॉलिंग में महिला के कहने पर उसने भी अपने कपड़े उतार दिए.